LNMU UG Spot Admission 2024-28 Online Apply For 1st semester B.A, B.Sc and B.Com, Date @lnmu.ac.in

LNMU UG Spot Admission 2024-28: यदि आप भी किसी भी मैरिट लिस्ट नहीं चुने गये है तो एल.एंम.एन.यू यूनिवर्सिटी  आपको  पुन सुनहरा अवसर देने  जा रही है क्योंकि  ललित नारायण मिथिला विश्वविघालय  में,  रिक्त बची सीटो  पर दाखिले हेतु  स्पॉट एडमिशन / LNMU UG Spot Admission 2024-28  को लेकर  न्यू अपडेट  जारी किया गया है जिसकी पूरी  विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख मे, प्रदान करेगे।

आपको बता दें कि, LNMU UG Spot Admission 2024-28  के तहत  स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया को 29 जुलाई, 2024 से शुरु किया जा रहा है जिसमें आप सभी विद्यार्थी 03 अगस्त, 2024 ( अन्तिम तिथि )  पहले आओ – पहले पाओ  के सिद्धान्त के अनुसार दाखिला  प्राप्त कर सकते है और  अपने मन पसंद पाठ्यक्रम  में, दाखिला ले सकते है।

LNMU UG Spot Admission 2024-28 : Overview

विश्वविघालय का नामललित नारायण मिथिला विश्वविघालय, दरभंगा
लेख का नामLNMU UG Spot Admission 2024-28
लेख का प्रकारAdmission
पाठ्यक्रमUnder Graduation
स्प़ॉट एडमिशन की प्रक्रिया कब शुरु होगी?29th July, 2024
ऑनलाइन आवेदन  करने वाले विद्यार्थियो के लिए दाखिला प्रक्रिया कब से शुरु होगी?3rd August, 2024
दाखिला किस आधार पर होगा?पहले आओ – पहले पाओ 
आवेदन शुल्कGeneral/ OBC: Rs.500/-SC/ ST: Rs.500/-
आधिकारीक वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

स्पॉट एडमिशन को लेकर जारी हुआ नोटिफिकेश, दाखिले की करें तैयारी – LNMU UG Spot Admission 2024-28?

ललित नारायण मिथिला विश्वविघालय के हमारे विद्यार्थी जो कि,  स्पॉट एडमिशन  में, दाखिले का इंतजार कर रहे है तो उनके लिए  खुशखबरीपूर्ण न्यू अपडेट  जारी कर दिया गया है जिसके सभी मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

LNMU UG Spot Admission 2024-28 : स्पॉट एडमिशन में, कौन ले सकते है दाखिला?

  • इस स्पॉट एडमिशन मे, वे सभी विद्यार्थी  दाखिला  ले सकते है जिनका सेलेक्शन किसी चयन सूची  नहीं हुआ था व
  • वैसे सभी विद्यार्थी जिनका सेलेक्शन चयन सूची  में हो  गया था लेकिन फिर भी जिन्होने दाखिला नहीं लिया वैसे हमारे सभी विद्यार्थी इस स्पॉट एडमिशन मे,  दाखिला  ले सकते है।
  • वेैसे सभी स्टूडेट्स जिन्होने पहले ही अप्लाई किया था लेकिन दाखिला नहीं लिया था उनके लिए  यूनिवर्सिटी  की वेबसाइट  पर दाखिला  लेने हेतु  आवेदन प्रक्रिया  को शुरु किया गया है जिसमे आप लॉगिन  करके  ज्यादा से ज्यादा 5 महाविद्यालयो  का चयन करके दाखिले  के लिए  11 अगस्त, 2024  से लेकर 13 अगस्त, 2024  तक अप्लाई कर सकते है,
  • यूनिवर्सिटी द्धारा रिक्त बची सीटो को अनारक्षित  मानते हुए मेघा अंक  के  आधार  पर  महाविद्लायवार / विषयवार  रिक्त सीटों की सूची को 14 अगस्त, 2024  के दिन  पोर्टल पर अपलोड की जायेगी जिसके आधार पर स्टूडेंट्स  16 अगस्त, 2024  से लेकर 20 अगस्त, 2024  तक  दाखिले  हेतु  अप्लाई  कर सकते है और
  • यूनिवर्सिटी द्धारा आगामी 20 अगस्त, 2024  के बाद रिक्त बचे सीटों के खिलाफ नामांकन  हेतु  छात्र – छात्राओं  को विषय – परिवर्तन ( Slide Up ) एंव ऑनलाइन नया आवेदन  करने का  अवसर  दिया जा सकता है आदि।

एल.एन.एम.यू यूजी स्पॉट एडमिशन 2024 – 28 : महत्वपूर्ण सूचना

  • एतद द्धारा बेगुसराय जिला के सभी अंगीभूत एंव संबंध महाविद्यालय  के  प्रधानाचार्य व छात्र – छात्राओं  को  सूचित  किया जाता है कि, चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एंव वाणिज्य ( प्रतिष्ठा ) सत्र  2024 – 2028 ( सी.बी.सी.एस )  मे  स्पॉ़ट एडमिशन पोर्टल  मे आई  तकनीकी खराबी  के कारण  रिक्त सीटों से कुछ विषयो मे अधिक संख्या मे चयन पत्र जारी हो गया है,
  • शिक्षा विभाग, बिहार सरकार  का  सख्त निर्देश  है कि, किसी भी परिस्तिथि मे निर्धारित सीट  से एक भी अधिक नामांकन  नहीं लिया जाये और इन्हीं तथ्यों के मद्देनजर ऑनलाइन नामांकन हेतु छात्रो को सभी विषय मे जारी सभी चयन पत्र  को निरस्त / रद्द  किया जाता है आदि।

LNMU UG Spot Admission 2024-28 : अप्लाई करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

StreamRequired Educational Qualification
UG ( Arts )Candidates who have passed intermediate examination I.A./ I.Sc./ I.Com or +2 of Bihar School Examination Board or equivalent examination offered by other approved National / State Board.
UG ( Commerce )Candidates who have passed intermediate examination I.A./ I.Sc./ I.Com or +2 of Bihar School Examination Board or equivalent examination offered by other approved National / State Boards.
UG ( Science )Candidates who have passed intermediate examination I.Sc. or +2 Science Stream only of Bihar School Examination Board or equivalent examinations offered by other approved National / State Boards.

स्पॉट एडमिशन मे दाखिला प्रक्रिया  हेतु जारी हुई निर्धारित तिथियां?

  • ललित नारायण मिथिला विश्वविघालय में,  स्पॉट एडमिशन  के तहत  दाखिला प्रक्रिया को  29 जुलाई, 2024 से शुरु किया जायेगा,
  • हमारे वे सभी विद्यार्थी जिनका सेलेक्शन  चयन सूची  मे नहीं हुआ था या फिर जो जिन्होने चयन होने के बाद भी दाखिला नहीं लिया वैसे हमारे सभी विद्यार्थी  29 जुलाई से लेकर 03 अगस्त, 2024 तक  स्पॉट दाखिला  हेतु  आवेदन कर सकते है आदि।

ऑनलाइन आवेदन करने चुक चुके विद्यार्थियो लिए पुन शुरु होगी स्पॉट दाखिला प्रक्रिया?

  • साथ ही साथ आपको बता दे कि, वे सभी  छात्र – छात्रा  जो कि,  ऑनलान आवेदन  करने से वंचित रह गये है वे सभी विद्यार्थी इन 3 विषयो –  इतिहास, हिंदी व जन्तु विज्ञान विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयो मे, दाखिला हेतु 29 जुलाई, 2024  से लेकर  03 अगस्त, 2024 तक दाखिला हेतु  ऑनलाइन आवेदन  कर सकते है,
  • ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त जिस महाविघालयो सीटे  रिक्त होंगी उनके स्पॉट एडमिशन हेतु 29 जुलाई, 2024 से लेकर 03 अगस्त, 2024  तक अपना – अपना नामांकन करवा सकते है आदि।

Various Course Wise Required Educational Qualification For LNMU UG Admission 2024?

CourseRequired Educational Qualification
B.A Honours12वीं कक्षा में कम से कम  45 प्रतिशत अंको से उत्तीर्णता होनी चाहिए।
B.Com Honours45% Marks in Commerce Subjects ( Accountency + Business Studies + Enterprenuership+ Business Economics )For +2 Arts and Science Students Required MInimum 50% Marks
B.Sc Honours45%  Marks in the +2 Examinatino in the Conerned Subject.For Botany, Zoology Minimum 45% Marks in Biology in +2 Examination.
B.A GeneralStudents Should +2 Examination Passed.
B.Com GeneralFor Commerce Students +2 Examination PassedFor Arts and Science  minimum 45% of Marks
B.Sc GeneralPass in +2 Examination in science etc.

LNMU UG Spot Admission 2024-28 : प्रधानाचार्यो हेतु क्या निर्देश जारी हुए है?

  • सभी संबंधित  प्रधानाचार्य  व प्रधानाचार्या  से  अनुरोध   किया गया है कि, वे अपने – अपने महाविघालयो विषयवार रिक्ट सीटो की सूचना, सूचना – पट्ट पर प्रदर्शित करें ताकि छात्रो के नामांकन हेतु विभिन्न महाविद्यालयो  के अनावश्यक चक्कर ना लगाना पड़े और
  • कागजो व दस्तावेजो के जांचोपरान्त ही विद्यार्थियो का दाखिला  किया जायेगा आदि।

Leave a Comment